Wednesday, June 20, 2012
आषाढस्य प्रथम दिवसे
At last summer is walking off....................
with the parting gift of wonderful memories in the colorful spring.
With the wet melancholic eyes I bid him farewell.
..
.
O monsoon now you can come with your unfortunate soul
I am off to sleep for the dreams of arrogant blue sky in the summer.
Thursday, June 14, 2012
ये आख़िरी शम्में भी बुझाने के लिए आ ( अहमद फ़राज़ )
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ ।
पहले से मरासिम न सही फिर भी कभी तो
रस्म-ओ-रह-ए-दुनिया ही निभाने के लिए आ ।
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ ।
कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मुहब्बत का भरम रख
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ ।
एक उम्र से हूँ लज़्ज़त-ए-गिरिया से भी महरूम
ऐ राहत-ए-जाँ मुझ को रुलाने के लिए आ ।
अब तक दिल-ए-ख़ुश’फ़हम को तुझ से हैं उम्मीदें
ये आख़िरी शम्में भी बुझाने के लिए आ ।
Subscribe to:
Posts (Atom)